दुमका: नगर थाना क्षेत्र के गिलानपाड़ा मुहल्ले में महादेव रजक (20) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह महादेव खाना-पिना खाकर सोया था। रविवार सुबह पड़ोस के अर्द्धनिर्मित मकान के लोहे के छड़ से दुपट्टा के सहारे झूलता हुआ शव मिला।
स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक युवक की मां की माने तो युवक नशे का आदि था।
अत्यधिक नशा के कारण मानसिक संतुलन खराब हो गया था। पुलिस मृतक के मां के बयान पर यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।