गढ़वा में बेटे ने की लाठी से पीट-पीटकर की पिता और बड़े भाई की हत्या

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सलसलादी में एक बेटे ने अपने पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना रविवार की देर रात की है।

बताया जाता है कि सलसलादी गांव निवासी राकेश पासवान ने लाठी से पीट-पीट कर अपने वृद्ध पिता एवं बड़े भाई की हत्या कर दी है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम ने हत्याकांड के आरोपित राकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन माह पहले खरीदी गई थी बाइक, इस वजह से हुआ विवाद 

जानकारी के अनुसार राकेश पासवान ने तीन माह पूर्व फाइनेंस के जरिए एक बाइक की खरीद की थी। इसमें हिस्सेदारी को लेकर युवक का अपने बड़े भाई के साथ विवाद हो गया।

इस पर पिता ने दोनों बेटों के बीच चल रहे झगड़े में बीच बचाव का प्रयास किया। इस दौरान हंगामा इतना बढ़ा कि आरोपी युवक ने अपने पिता और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीटा। इसमें 55 वर्षीय उसके पिता नंद किशोर पासवान तथा 32 वर्षीय बड़े भाई राणा पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग एकत्र हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जांच में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share This Article