गढ़वा: जिले के सदर थाना क्षेत्र के तिलदाग गांव निवासी शौकत अली खान का बोलेरो वाहन तीन अज्ञात युवकों ने पिस्तौल के बल पर लूट कर फरार हो गए।
इस संबंध में भुक्तभोगी वाहन मालिक शौकत अली खान ने पलामू जिले के चैनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अपना बोलेरो वाहन खुद ही चलाकर जीवन-यापन करता हूं।
अन्य दिनों की भांति शुक्रवार को भी गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में वाहन खड़ी किया था। इसी दौरान एक युवक आया और पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव के लिए गाड़ी बुक किया।
इसके बाद चांदो जाने के क्रम में उसने कुछ दूरी तय करने के बाद अपने दो अन्य साथियों को भी वाहन पर बैठा लिया। चांदो गांव पहुंचने के बाद तीनों युवक ने जंगली क्षेत्र की ओर पांच किलोमीटर और अंदर परसाखांड़ गांव ले गए।
वहां पर सुनसान जगह पर पिस्तौल सटाकर पंद्रह हजार रुपये नगद, एक मोबाइल फोन और बोलेरो वाहन लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।