गढ़वा में हुए सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: गढ़वा-रेहला मार्ग पर बेलचंपा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है।

मरने वाले युवकों की पहचान पलामू जिला के पांडू थानान्तर्गत चन्द्रवंशी टोला निवासी मिथिलेश कुमार विश्वकर्मा (24) और सुधीर कुमार चन्द्रवंशी (23) के रूप में की गई है। हादसा सोमवार देर रात की है।

दोनों युवक जीओ मार्ट में काम करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई।

घटना की जानकारी मंगलवार को मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बताया कि जिस ट्रक से बाइक की टक्कर हुई। वह खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। आशंका व्यक्त की जा रही है कि रात का समय होने के कारण युवकों को रास्ते में खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया।

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक अक्सर साथ ही काम से वापस लौटते थे। सोमवार की रात बहुत देर तक दोनों की कोई सूचना नहीं मिली। इस बीच पुलिस ने परिवार को हादसे की सूचना दी।

Share This Article