गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के मखमार्गो में बंदूक के दम पर बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लाखों की सम्पति लूट ली। घटना मंगलवार देर रात एक बजे की है।
बताया गया है कि चार से पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाश कारू साव का दुकान की खिड़की और दरवाजा तोड़कर भीतर घुस गए।
बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और एक लाख नकदी के साथ गहने भी लूट लिए। बदमाशों ने जाते-जाते हो-हल्ला न करने की धमकी भी दी।
कारू साव ने बुधवार को बिरनी थाने में लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।