गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पालोखरी में लीज खत्म होने के बाद भी अवैध तरीके से काला पत्थर माइंस में उत्खनन के आरोपित पिता-पुत्र को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
पिता का नाम सुनील अग्रवाल और पुत्र का नाम विनीत अग्रवाल है।
बताया गया कि बीते सात मार्च को जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में पालोखरी स्थित माइंस में छापेमारी की गई थी।
छापेमारी के दौरान एक हाइवा, एक पॉकलेन और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया था। दोनों के खिलाफ बेंगाबाद थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
दोनों पर अवैध तरीके से काला पत्थर माइंस का संचालन करने और अवैध विस्फोटक रखने का आरोप है।
बताया गया कि खनन विभाग ने 3 मार्च, 2012 को दस वर्षो के लिए सुनील अग्रवाल को काला पत्थर माइंस लीज पर दिया था। लीज की अवधि 3 मार्च को समाप्त हो गई।
इसके बावजूद आरोपित उस माइंस से पत्थर उत्खनन करवा रहा था। सूचना मिलने पर खनन विभाग और पुलिस ने माइंस में संयुक्त छापेमारी की थी।