गिरिडीह पुलिस ने की छापेमारी, सात टन अवैध कोयला समेत 11 बाइक जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गिरिङीह मुफसिल पुलिस एव बेंगाबाद पुलिस टीम ने बुधवार को अलग-अलग इलाको में छापेमारी कर अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ कारेवाई करते हुए सात टन अवैध कोयला समेत 11 बाइकों को जब्त किया है।

बताया गया कि बेंगाबाद थाना के पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान के नेतृत्व में गठित पहली टीम ने सोनबद, गमतरिया, बंदगारी, ओझाडीह में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे सात बाइकें जब्त की।

बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित दूसरी टीम ने छोटकी खरगडीहा इलाके में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे चार बाइक जब्त की है।

पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रास्ते से अवैध कोयला को बिहार भेजने की शिकायत मिल रही थी।

इसके बाद अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। विगत माह कोयला वजन करने के क्रम में अवैध काटा सोनबाद और बघारा से जब्त किया गया था ।इस मामले में तीन लोगों को जेल भेजा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article