गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदवारा में रविवार रात युवक द्वारा एक महिला के साथ कथित रूरूप से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के विरोध करने पर युवक भाग निकला।
स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो गांववालों ने युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। ग्रामीणों द्वारा उसके साथ हाथापाई भी की गई।
इस बीच किसी ने बेंगाबाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया।
बताया जाता है कि महिला के पति और उक्त युवक ने शाम को एक साथ शराब पी। अत्यधिक नशा होने से महिला का पति सो गया।
इस बीच युवक ने महिला के साथ कथित रूप से दुष्कर्म करने की कोशिश की।
हालांकि इस सिलसिले में पीड़िता द्वारा युवक के विरुद्ध थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है।
इधर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है।
कहा कि रुपए पैसा की लेन देन को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है।