गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के जरीडीह गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी कर अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
छापेमारी में एक बोलेरो गाड़ी समेत शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले कई सामानों की भी बरामदगी हुई।
बताया गया कि उत्पाद विभाग को इस शराब फैक्ट्री के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।इस बाबत उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि जरीडीह में सुरेश साव व नोखलाल साव अपने घर के तहखाने में शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।
उत्पाद विभाग की एक टीम ने 16 फरवरी को सुरेश साव के घर पर छापेमारी की। छापेमारी की भनक मिलते ही आरोपी घर से फरार हो गया।
टीम में शामिल उत्पाद पुलिस के जवानों ने घर का ताला तोड़कर तहखाने में प्रवेश किया, तहखाने में जाने पर अवैध शराब फैक्टरी पर नजर पडी।
उन्होंने कहा कि सुरेश साव के घर से बोलेरो गाड़ी समेत पांच सौ लीटर कच्चा स्प्रिट, 2000 पीस रेपर, स्टिकर, खाली बोतलें और बोतलों में बंद शराब बरामद की गयी है।
उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में शराबबंदी है । गिरिडीह जिला बिहार से सटा है इस वजह से इस जिले में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। उत्पाद विभाग अवैध शराब कारोबार रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।