गिरिडीह/जामताड़ा: झारखंड के दो जिलों में जामताड़ा और गिरिडीह में सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर नशे का सामान बरामद किया गया है।
मंगलवार की रात जामताड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जांच के दौरान दो लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दूसरी ओर गिरिडीह के गावां में पुलिस ने बरमसिया पिकेट से शराब लदे बोलेरो वाहन को जब्त किया है।
आरपीएफ ने धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अंग्रेजी शराब की 34 बोतलें बरामद की गई हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर शमीम खान के मुताबिक जामताड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मंगलवार को जैसे ही ट्रेन ठहरी ।
शौचालय के पास युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा
एक बोंगी के शौचालय के पास दो युवकों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। प्लेटफार्म पर मौजूद एसआई आरके पांडेय, पीके दास, आरक्षी पप्पू कुमार को इन युवकों पर शक हुआ।
दोनों से पूछताछ की गई। इनके बैग की जांच की गई। इसमें से शराब बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान कुंदन कुमार और सुधाकर कुमार के रूप में हुई है।
दोनों बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह झारखंड से बिहार के समस्तीपुर में अवैध शराब सप्लाई का काम करते हैं।