गिरिडीह: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक शराब कारोबारी की मौत होगी, जबकि 17 अन्य घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक गॉवा थाना क्षेत्र के मंझने पुल के पास बीत देर रात अनियंत्रित क्रेटा कार के पलटने से शराब कारोबारी दिवाकर सिंह समेत चार लोग घायल हो गए।
बिहार के बिहारशरीफ निवासी दिवाकर सिंह की गावां प्रखंड मुख्यालय में शराब की दुकान है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को गावां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में दिवाकर सिंह की मौत हो गई।
इस हादसे में घायल धनपत कुमार, सतीश यादव, नीतीश कुमार और बेली कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
दूसरी घटना में जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाबाद के पास यात्री वाहन पलटने से 14 यात्री घायल हो गए । सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में जमुनी देवी, करमा हेंब्रम, अभय मिश्रा, जागेश्वर पंडित, राजेश ठाकुर, कलावती देवी, सरस्वती देवी, टिंकू पासवान, कबूतरी देवी, भागवती देवी और रहमत अंसारी व अन्य घायल हो गए।
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन को डुमरी थाने की पुलिस ने जब्त कर थाने ले आई है।
डुमरी पुलिस इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।