गिरिडीह में हाथियों का आतंक, कई घरों को किया क्षतिग्रस्त

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो की संख्या में जंगली हाथियों ने घोरमोरा और झरना गांव में उत्पात मचाते हुए मकान एवं खाद्यान्न को नुकसान पहुंचाया है।

सूचना पाकर सोमवार को वन विभाग के कर्मियों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से मिल हुए नुकसान की जानकारी ली।

बताया जाता है कि बोकारो के बालेडीह से परगो महुआटांड होते हुए जीटी रोड पार कर सिमराडीह के रास्ते चीनो की ओर दोनों हाथियों का झुंड चला गया।इसी क्रम में घोरमोरा निवासी मकान को क्षति पहुंचाया। लगभग 50

किलोग्राम मूंगफली, आठ क्विंटल चावल एवं दो क्विंटल मकई को चट कर गये। इसके बाद राजू हेम्ब्रम के मकान आंशिक रूप से क्षति करते हुए चार किंक्टल चावल चट कर गये ।

Share This Article