गिरिडीह: बरमसिया शहर में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर जेवरात समेत कई अन्य सामान ले गए।
पुलिस रविवार को मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गुई है। गृहस्वामी अमर सिंह ओप्पो कंपनी के जोनल सेल्स प्रबंधक हैं और वह पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे।
अमर सिंह को घटना की जानकारी उनके एक दोस्त ने दी। जानकारी मिलने के बाद अमर जब घर लौटे तो देखा कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दो कमरे के अलमारी का सारा समान के साथ कई बैग और ब्रीफेकश बिखरा पड़ा है।
इसमें महिलाओं के सोने और चांदी के डेढ़ लाख के जेवर और अलमारी से 12 हजार नकद गायब हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार वाले से पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई है।