गिरिडीह में तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: उत्पाद विभाग ने सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन गांवों में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बरामद कर तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जंगलपुर, पांडेयडीह और शीतलपुर गांव के करीब दस घरों में छापेमारी की गई।

छापेमारी में एक क्विंटल महुआ और 60 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। गिरफ्तार कारोबारियों में जंगलपुर गांव निवासी विनोद बेसरा और पांडेयडीह गांव निवासी मदन मरांडी व सुरेंद्र मरांडी शामिल हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग को इन तीनों गांवों में अवैध महुआ शराब बनाकर बेचने की लगातार शिकायत मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि कुछ कारोबारी भागने में सफल रहे। जिले में अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article