गोड्डा: जिले में कोयले के अवैध कारोबार पर बुधवार को कार्रवाई की गई। महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में महागामा थाना क्षेत्र मोहानी गांव में चोरी-छिपे चल रहे अवैध कोयला डिपो पर छापेमारी कर सैकड़ों टन कोयला बरामद किया गया।
ईसीएल एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में महागामा पुलिस निरीक्षक बाबू राम भगत, थानेदार राजेंद्र यादव, ललमटिया पुलिस निरीक्षक, ईसीएल सिक्योरिटी ऑफिसर विनोद टोपनो सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।
पुलिस छापेमारी के दौरान गांव मोहनी गांव में जगह जगह कोयला डिपो पाया गया, जिसमें भारी मात्रा में कोयला जब्त किया।
कोयला डिपो से कोयला निकालने के लिए जेसीबी बुलाया गया, जिसमें कई ट्रैक्टरों व कोयला लोड गाड़ियों से कोयला को ईसीएल को भेजा रहा है।
छापेमारी के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने कहा कि जानकारी मिली थी कि महागामा थाना क्षेत्र मोहानी में अवैध कोयला का कारोबार फल-फूल रहा है।
कोयला माफियाओं के द्वारा अवैध कोयला बिहार भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि अवैध कोयला कारोबार चलाने वाले माफिया गिरफ्त से बाहर हैं। जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।