गोड्डा : प्रेम विवाह करने के करीब नौ महीने बाद भी जब पति अपनी पत्नी को अपने घर नहीं ले गया, तो पत्नी दुल्हन के लिबास में खुद ही अपनी ससुराल जा पहुंची।
इस दौरान दुल्हन के घरवाले भी उसके साथ ही थे। इस पर जब उसके ससुरालवालों ने उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया और घर में घुसने नहीं दिया, तो दुल्हन अपनी ससुराल की चौखट पर ही धरने पर बैठ गयी। यह सब देख उसका पति वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और दुल्हन बनी युवती को अपने साथ थाना ले गयी। मामला गोड्डा जिले के कन्हवारा गांव का है।
युवती ने पुलिस को बताया कि कन्हवारा गांव के हरि राम नाम के युवक ने करीब नौ महीने पहले उससे मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वे दोनों किराये के मकान में रह रहे थे।
युवती का आरोप है कि शादी के बाद जब भी वह अपने पति हरि राम से कहती थी कि वह उसे अपने परिवारवालों से मिलवाये, तो हरि राम आनाकानी करने लगता था। वह जब भी अपने ससुरालवालों के बारे में जानने की कोशिश करती थी, तो हरि राम उसकी बात टाल दिया करता था और कुछ स्पष्ट नहीं बताता था।
शादी के करीब नौ महीने बीतने के बाद भी जब हरि राम उसे अपने घर नहीं ले गया, तो उसने खुद ही अपनी ससुराल जाने का फैसला किया। वह दुल्हन के लिबास में अपने परिजनों के साथ अपनी ससुराल जा पहुंची। लेकिन, हरि राम के घरवालों ने उसे अपनी बहू मानने से इनकार कर दिया। उन लोगों ने उसे घर के अंदर आने नहीं दिया। इस पर युवती अपनी ससुराल के दरवाजे पर ही धरना पर बैठक गयी।
इस बीच नयी-नवेली दुल्हन को धरने पर बैठा देख गांव के लोग वहां इकट्ठा होने लगे। कई लोग अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो भी बनाने लगे। इसी बीच किसी ने फोन से पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नहीं मानी। उसके बाद पुलिस उसे थाना ले गयी।
युवती ने पुलिस को बताया कि हरि राम और उसकी शादी के बारे में हरि राम के घरवालों को पता है, लेकिन उन लोगों ने इस शादी को मंजूर नहीं किया है।
उधर, युवती के ससुरालवालों का कहना है कि वे इस युवती को नहीं जानते हैं। उन्हें हरि राम और इस युवती की शादी की भी कोई जानकारी नहीं है।
गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आनंद मोहन सिंह ने बताया कि युवती ने इस मामले में अपने ससुरालवालों के खिलाफ केस करने से इनकार कर दिया है। वह चाहती है कि वह राजी-खुशी से ही अपनी ससुराल जाये। लेकिन, उसके ससुरालवाले उसे रखने के लिए तैयार नहीं हैं।
पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले का निबटारा करना चाहती है, इसलिए पुलिस ने फरार लड़के हरि राम के घरवालों का थाना बुलाया है। लड़के को भी थाना आने को कहा गया है। पुलिस दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बात करने का प्रयास कर रही है।