गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने मायके गई पत्नी को बार-बार बुलाने के बाद भी वापस घर नहीं आने पर नाराज पति ने पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी।
मामला प्रखंड के सिमानपुर गांव का है, जहां गजेंद्र पासवान (36) की पत्नी एक सप्ताह पूर्व अपने मायके बिहार के भागलपुर जिले अंतर्गत कहलगांव अनुमंडल के दौलतपुर गांव गई थी।
एक सप्ताह के बाद उसे कई बार फोन करने पर भी जल्द वापस नहीं आने से वह नाराज चल रहा था। घरवालों के अनुसार उन्होंने फोन पर पत्नी से बात करते हुए जल्द नहीं आने पर अपनी जान दे देने की धमकी भी दिया था।
गुरुवार की देर शाम पत्नी से बात करने के बाद भोजन कर घर से निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर स्वजनों ने उसकी काफी खोजबीन की।
परंतु कहीं कुछ अता पता नहीं चला। शुक्रवार को लोगों की नजर गांव के बाहर आम के वृक्ष से झूलते उसके शव पर पड़ी।
सूचना पर उसके स्वजन दौड़ते हुए आए और दहाड़ मार कर रोने लगे। जानकारी के बाद मृतक गजेंद्र की पत्नी भी मायके से वापस आ गई और शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी।
घटना के संबंध में स्थानीय थाना प्रभारी राजू लाल ने बताया कि कुछ दिनों से युवक का मानसिक संतुलन बिगड़नें से वह काफी तनाव में था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी।