गुमला में 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी पढ़ना अभियान का शुभारंभ

Central Desk

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव ने समाहरणालय भवन परिसर से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर 100 दिवसीय राष्ट्रव्यापी पढ़ना अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरफ से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है।

साथ ही लोगों के अंदर पढ़ने लिखने की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ समाज को शिक्षित एवं साक्षर बनाना भी है।

उन्होंने बताया कि आज रवाना किए गए जागरूकता वाहन जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं ग्रामों मे जाकर ड्रॉप-आऊट/ आऊट ऑफ द स्कूल बच्चें, वैसे बच्चे जो कोविड-19 के दौरान पढ़ाई से वंचित रह गए तथा ऐसे व्यक्ति जो साक्षर नहीं हैं, वैसे सभी बच्चों एवं व्यक्तियों को शिक्षा एवं साक्षरता से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

लोगों को पढ़ने लिखने की धारा से जोड़ने की दिशा में एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी जागरुकता वाहन के साथ संलग्न किया गया है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हेमंत सती, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सीता पुष्पा, एसडीपीओ पीयूष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।