गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आईटीडीए भवन के सभागार में हुई।
बैठक में सिविल सर्जन ने सात मार्च से इंटेंसिफाइड इंद्रधनुष मिशन (आईएमआई) प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी गई।
साथ ही बताया गया कि जिले के 01 लाख 52 हजार 87 लक्षित आबादी को अलबेंडाजोल की खुराक खिलाई जानी है।
उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी को प्रतिरक्षण कार्यक्रम, अलबेंडाज़ोल की खुराक तथा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने सभी बूथों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने दवा की खुराक साल के पत्तों में देने पर विशेष बल दिया।
इम्यूनाइजेशन के पश्चात प्रत्येक बूथ पर लाभुकों के लिए बिस्किट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुशांत गौरव सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद, सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सीता पुष्पा, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेंद्र पांडे, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।