गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण समिति की समीक्षा बैठक आईटीडीए भवन के सभागार में की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 अंतर्गत जनवरी माह तक वाणिज्यकर, उत्पाद, परिवहन, खनन, निबंधन, विद्युत, मत्स्य, माप-तौल आदि विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने सभी विभागों को मार्च माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के आधार पर शत-प्रतिशत राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने वाणिज्यकर विभाग द्वारा जनवरी माह तक किए गए राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 40 करोड़ 43 लाख के विरुद्ध जनवरी माह तक 15 करोड़ 14 लाख की वसूली कर ली गई है।
उन्होंने मार्च माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के आधार पर शत प्रतिशत राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उत्पाद विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 20 करोड़ 70 लाख के विरुद्ध जनवरी माह तक 16 करोड़ 11 लाख की वसूली की गई है, जो लक्ष्य के आधार पर 95 प्रतिशत है।
इसी तरह जिला परिवहन विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 23 करोड़ 59 लाख के विरुद्ध जनवरी माह में 10 करोड़ 69 लाक की वसूली की गई है, जो लक्ष्य के आधार पर 45 प्रतिशत है।
इसपर उपायुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के आधार पर मार्च माह में शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 78 करोड़ के विरुद्ध जनवरी माह तक 38 करोड़ 43 लाख की वसूली की गई है, जो लक्ष्य के आधार पर 67 प्रतिशत है।
उपायुक्त ने सहायक खनन पदाधिकारी को जिलांतर्गत अवैध रूप से संचालित बालू घाटों/ पत्थर/ क्रशर/ ईंट भट्ठों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 07 करोड़ 54 लाख के विरुद्ध जनवरी माह में 04 करोड़ 99 लाख की वसूली की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 79 प्रतिशत है।
इसी प्रकार भू-लगान के लिए निर्धारित लक्ष्य 27 लाख के विरुद्ध 13 लाख की वसूली की गई है। मत्स्य विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 45 लाख 90 हजार के विरुद्ध 29 लाख 47 हजार की वसूली की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 77 प्रतिशत है।
बैठक में उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त हेमंत सती, अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, नजारत उप समाहर्त्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, वाणिज्य कर उपायुक्त सुहासिनी, उत्पाद अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, सहायक खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजू बिरजिनिया एक्का, जिला अवर निबंधक, निरीक्षक माप एवं तौल, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल सहित अन्य उपस्थित थे।