गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बसिया के अनुमंडल कार्यालय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा पुस्तकालय का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिससे हम तरक्की के सभी आयामों को हासिल कर सकते हैं।
शिक्षा को विकास की कुंजी बताते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि जो जितना शिक्षित होगा वह उतना ही विकसित होगा।
उन्होंने पुस्तकालय निर्माण के लिए बसिया के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व इसमें सहयोग करने वाले स्थानीय नागरिकों, बुद्धिजीवियों व शिक्षाप्रेमियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एक पुस्तकालय सामाजिक चेतना के साथ चारित्रिक उत्थान का सबसे बड़ा स्रोत होता है।
विशेषकर छात्रों से खोले गए पुस्तकालय का भरपूर उपयोग करने का आह्वान करते हुए उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर भरपूर सहयोग का आश्वासन भी दिया।
जिले के उपविकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि बसिया में पुस्तकालय का निर्माण अपने आप में एक काबिले तारीफ है।
इसके लिए बसिया के पदाधिकारियों व आम लोगों ने बिना बिलंब किए पुस्तकालय का निर्माण कर यहां के छात्र छात्राओं को लाभान्वित करने का सराहनीय काम किया है और विशेषकर स्थानीय छात्र छात्राएं इसका लाभ उठा कर अपने मेहनत से मुकाम तक पहुँच सकते हैं।
एसडीओ संजय पीएम कुजुर ने कहा कि इस पुस्तकालय में शिक्षक पैनल में स्थानीय बीडीओ ,सीओ, इस्पेक्टर, थाना प्रभारी, तीन बैंक मैनेजर, कॉलेज के प्रोफेसर सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं जो अपने अनुभव से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा आदि की तैयारियों में मदद करेंगे।
बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि इस पुस्तकालय के निर्माण में पंचायत समिति द्वारा ढाई लाख कि योजना स्वीकृति की गई हैं ।आगे इसे जनसहयोग से आगे बढ़ाने का काम किया जायेगा।
इस मौके पर समाजसेवी सह बाबा राइस मिल के मालिक योगेश कुमार साहू ने पुस्तकालय के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में बसिया इंटर कॉलेज के प्राचार्य केदारनाथ दास ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सीओ रविन्द्र पांडे, कामडारा बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का ,जिप सदस्य चैतू उरांव,प्रमुख विनोद भगत,योगेश कुमार साहू, विजय कुमार सिंह, ब्रदर जोसेफ, अंजनी मिश्रा, जसिंता बारला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।