छात्राओं से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे गुमला उपायुक्त

News Aroma Media
2 Min Read

गुमला: उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल में ईलाजरत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी की बालिकाओं से मिलकर उनका हालचाल पूछने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को उनके समुचित ईलाज करने निदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि गत रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डुमरी में विषाक्त आलू-गोभी की सब्जी खाने से 28 बालिकाएं फूड प्वाईजनिंग की शिकार हो गई थी।

इनमें से गंभीर रूप से प्रभावित बालिकाओं के उच्चतम ईलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया था। इसी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर बीमार छात्राओं की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीएस को बच्चियों के समुचित ईलाज का निर्देश दिया। साथ ही उनके स्वास्थ्य की सतत निगरानी रखने पर भी विशेष जोर दिया।

उन्होंने ईलाजरत छात्राओं से घटना की जानकारी भी प्राप्त की। जिसपर छात्राओं ने बताया कि रविवार की रात को दिए गए भोजन में आलू-फूलगोभी की सब्जी में से दवा की गंध आने पर कुछ छात्राओं ने गंध के कारण सब्जी नहीं खाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन जिन छात्राओं ने सब्जी खाया उनकी तबियत लगभग एक घंटे के अंदर ही बिगड़ने लगी। उपायुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा छात्राओं को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होंने ईलाजरत छात्राओं के बीच फलों का भी वितरण कराया। इस दौरान उपायुक्त शिशिर कुमार सहित सिविल सर्जन डॉ.राजू कच्छप, डीएस डॉ.आनंद किशोर उरांव एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

Share This Article