गुमला: भंडरा पुलिस ने 6 मार्च की देर रात नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिसमें लड़की का प्रेमी भी शामिल है। आरोपियों में सेन्हा थाना क्षेत्र के गगेया निवासी माइकल उरांव, कूड़ु थाना क्षेत्र के जिमा चटकपुर निवासी प्रमोद उरांव, पंडरिया निवासी शंभू उरांव, पंडरिया निवासी सुखदेव उरांव व विकास उरांव शामिल है। सभी को पुलिस 2 दिन पहले पूछताछ के लिए थाने लाई थी।
इसके बाद जेल भेज दिया गया। एक अन्य आरोपी कूड़ु टाटी डूमरटोली निवासी रौशन लोहरा फरार है। मामला भंडरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान हुआ था। लड़की शादी घर गई थी। शादी घर में लड़की का प्रेमी भी आया था।
पुलिस ने बताया एक आरोपी फरार है। भंडरा थाना की एसआई नविता कुमारी महतो ने बताया कि आगे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों को मामला दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।