गुमला: नवपदस्थापित उपायुक्त सुशांत गौरव ने बुधवार को अपने पहले जनता दरबार में जनसमस्याएं सुनी और उसके निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्दश दिया।
जनता दरबार में बसिया प्रखण्ड के लोटवा ग्राम निवासी अशोक सिंह ने उपायुक्त के समक्ष लंबित मजदूरी भुगतान कराने की गुहार लगाई।
उन्होंने उपायुक्त के समक्ष आवेदन समर्पित कर बताया है कि विगत 2016-17 के सामाजिक वाणिकी वन क्षेत्र कोलेबीरा द्वारा बसिया थना अन्तर्गत लोटवा जंगल में पौधरोपण के पश्चात् वाचर और पहरेदारी का काम चार वर्षों तक किया है।
इसके तहत आठ माह के मजदूरी राशि का मजदूरी भुगतान लंबित है तथा रेंजर एवं फोरेस्ट गार्ड से अनेकों बार मजदूरी भुगतान कराने की आग्रह करने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नही दी गई।
अशोक सिंह ने अपनी बेबसी का हवाला देते हुए उपायुक्त से रेंजर तथा फोरेस्ट गार्ड से लंबित मजदूरी राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई है।