गुमला में PLFI के दो उग्रवादी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: कामडारा पुलिस ने पिम्पी गांव से दो लोगों को उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को गुमला जेल भेज दिया।

इस संबंध में कामडारा के थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि कामडारा पुलिस को चार मार्च को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिम्पी गांव में बांडे चिक बड़ाईक के घर के बगल में ताश व जुआ का खेल चल रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस पिम्पी गांव पहुंची। वहां पर जुआ खेल रहे लोग पुलिस की गाड़ी को देख भागने लगे। इसी दौरान भाग रहे दो लोगों को सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया।

पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम आतिश राम गांव सरिता और दूसरा ने अपना नाम प्रवीण उर्फ अमित नाग गांव पिम्पी बताया।

इन लोगों का पिछला रिकॉर्ड खंगाले जाने पर पता चला आतिश राम के विरुद्ध उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा अंजाम दिये गये कांड संख्या 36/21 में 17 सीएल एक्ट के तहत पहले से मामला दर्ज है, जो फिलहाल फरार चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रवीण नाग की गतिविधियां भी संदिग्ध मिली हैं। जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज की

Share This Article