हजारीबाग: बरकट्ठा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरकट्ठा चौक स्थित ब्रह्मदेव लाल जेनरल स्टोर और राजकुमार राम की गुमटी से अवैध रूप से बिक्री किए जा रहे गांजा के विरुद्ध छापामारी की।
इस क्रम में बरकट्ठा स्थित ब्रह्मदेव लाल जेनरल स्टोर से दो कि0 ग्रा0 गांजा, चिलम तथा डाकडीह शिव मंदिर के बगल में संचालित राजकुमार राम की गुमटी से करीब 2.5 किलोग्राम गांजा, चिलम तथा गांजा काटने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाला कुल्हाड़ी नुमा कटर को बरामद किया है।
छापामारी के दौरान ग्राम बरकट्ठा ब्रह्मदेव लाल को गिरफ्तार किया गया है।