हजारीबाग: स्टेट बैंक के निकट पोस्ट ऑफिस के पास खड़ा मोटरसाइकिल से डिक्की खोल कर 50 हजार रुपये की चोरी कर ली।
इस संबंध में भुक्तभोगी ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
आवेदन में भुक्तभोगी बड़कागांव थाना क्षेत्र के सारण गांव निवासी विगेंद्र कुमार दांगी की पत्नी संगीता देवी ने कहा है कि शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक बड़कागांव से 50 हजार की निकासी कर नीचे उतर कर मोटरसाइकिल की डिक्की में पैसा रखा। पैसा रख कर काम से पास के पोस्ट ऑफिस गया।
पोस्ट ऑफिस से लौटकर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल का डिक्की खुला हुआ है एवं डिक्की में रखा पैसा गायब है।
इस मामले को लेकर पास के रीमा इलेक्ट्रॉनिक्स में लगे सीसी कैमरा देखा गया तो एक व्यक्ति डिक्की खोलते नजर आ रहा है। पैसा झोला में डालकर बड़कागांव चौक की ओर पैदल चला गया।