हजारीबाग में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश, विरोध में दुकानें बंद

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरही में शनिवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने बरही पटना रोड स्थित मंदिर में लगी मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।

रविवार की सुबह इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।

सूचना पर पर पहुंचे प्रशासन अमले ने मंदिर से थोड़ी दूर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच में जुट गई।

घटना के विरोध में मंदिर के समीप ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी दुकानें बंद हो गईं। मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने बरही चौक पर जाम लगा दिया।

जाम लगने की सूचना पर बरही एसडीओ पूनम कुजुर, बरही एसडीपीओ नजीर अख्तर, सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह, सदर हजारीबाग सर्किल इंस्पेक्टर ललित कुमार, बरही थाना प्रभारी नीरज सिंह सहित कई समाजसेवी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जाम में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब तीन घंटे बाद बरही के पूर्व विधायक व भाजपा नेता मनोज कुमार यादव बरही चौक पहुंचे और युवाओं को समझाकर जाम हटवाया।

Share This Article