हजारीबाग में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: कटकमसांडी-हजारीबाग मार्ग पर स्थित बलबल नदी के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है।

शव के चारों तरफ खून फैला हुआ था। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल का हेड लाइट मिला है। कोई बाइक दुर्घटना स्थल पर नहीं मिली।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने युवक के शव को देखा और इसकी सूचना कटकमसांडी पुलिस को दी।

जानकारी मिलने के बाद कटकमसांडी थाना के गौतम कुमार, सूरज कुमार मोदी,दीपक कुमार पाल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के क्रम युवक के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने इस पर फोन कर युवक के बारे में जानकारी एकत्र की। युवक की पहचान जयराम दांगी ने अपने पुत्र पिंटू दांगी के रूप में की है।

वह चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के ग्राम गिद्धौर का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव यहां फेंक दिया गया है।

Share This Article