हजारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही पांच लोगों पर एस्कॉर्ट सर्विस के लिए दबाव व धमकी देने को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने थाना में कांड संख्या 49/22 दर्ज़ करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपित अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक नामजद पांच में चार आरोपितों जितेंद्र कुमार उर्फ चरका पुत्र हेमराज महतो, यमुना उर्फ टुकना तुरी पुत्र स्व. सेवाली तुरी, अनिल कुमार पुत्र बीरबल महतो, नकुल मण्डल पुत्र मुंशी महतो को जेल भेज दिया गया है। पुलिस एक फ़रार अभियुक्त की तलाश कर रही है।
क्या होता है एस्कॉर्ट का कारोबार
यह एक एसी व्यवस्था है जिसमें इंटरनेट पर कैसे सेक्स और एस्कॉर्ट का कारोबार चलता है। यहां इन वेबसाइट का प्रचार इंटरनेट पर कई तरीकों से किया जाता है।
फेसबुक पर भी कई अकाउंट बने होते हैं। यहां बाकायदा मोबाइल नंबर और शहरों के नाम तक दिए जाते हैं। कई जगह ईमेल भेजने पर भी बुकिंग होती है।
इनमें आपसे कुछे सवाल पूछे जाते हैं। साइट चला रहे शातिर पूरा वेरीफाई करने के बाद ही सर्विस भेजते हैं। वेबसाइट के अलावा प्रमुख शहरों के इनके दलाल होते हैं जो होटलों आदि में सर्विस भिजवा रहे हैं।
वेबसाइट पर ज्यादातर दिए गए नंबर पंजाब और हरियाणा से चलाए जा रहे हैं। हिमाचल या उत्तराखंड जहां भी सर्विस चाहिए, वो पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बुकिंग की जाती है। यहां तक कि कई बार पैमेंट भी ऑनलाइन मांगी जाती है।
ये सारा कारोबार इतना हाईटैक है कि पुलिस भी इन तक नहीं पहुंच पाती। पकड़ने पर इनका अपराध साबित नहीं हो पाता क्योंकि इनसे जुड़े ज्यादातर लोग पैसों के लिए अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं।
इंटरनेट के जमाने में अब दलाल भी हाइटेक
इंटरनेट के जमाने में अब दलाल भी हाइटेक हो गए हैं। अभी तक शहर के किसी कोने में चुपचाप चलने वाले देह व्यापार का धंधा अब एस्कार्ट सर्विस के नाम से खुलेआम चल रहा है।
एस्कार्ट गर्ल के नाम से चलने वाले इस धंधे में दो घंटे के 7 हजार रुपए और पूरी रात का 15 से 20 हजार रुपए वसूले जाते हैं। इसमें युवतियां और ग्राहकों के अनुसार भाव बदलते रहते हैं।
कितने ही दलाल विदेशी युवतियां प्रोवाइड करने का दावा भी करते हैं। भास्कर ने जब दलाल के साथ बात की, तब उसने वाट्सएप के माध्यम से कई युवतियों की तस्वीरें दी। सभी के भाव अलग-अलग होने की भी बात की।
युवतियों ही नहीं, युवकों की भी मांग
केवल युवतियां ही नहीं, बल्कि रसूखदार महिलाओं के लिए युवकों की भी भारी मांग है। इस युवकों का उपयोग स्ट्रीप डांस से लेकर शारीरिक भूख को संतुष्ट करने के लिए किया जाता है।
सीधी तरह से किसी गर्ल को अपने पास बुलाने से डरने के कारण रसूखदार लोग अपने साथियों के माध्यम से एस्कार्ट गर्ल बुलाने का काम करते हैं।