हजारीबाग : गौतम कुमार को पुलिस ने तिलैया से किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: चौपारण (Hazaribagh) के ग्राम सरधवाटांड़ कांटी से लापता गौतम कुमार को पुलिस ने तिलैया से बुधवार को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

पुलिस ने अपहरणकर्ता गौतम के दोस्त नदीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि गौतम 24 फरवरी को घर से तिलैया कॉलेज जाने की बात कहकर निकला था ।जब देर रात तक गौतम घर नहीं लौटा तो उसके परिजन खोजबीन में जुट गए।

खोजबीन के दौरान गौतम का बाइक 25 फरवरी को सरधवाटांड़ के जंगल से बरामद हुआ। 25 को ही थाना अज्ञात लोगों के खिलाफ अपरहण का मामला दर्ज हुआ।

पुलिस पूरी ततपरता के साथ छानबीन में जुट गई। इसी बीच गौतम के पिता का मोबाइल पर एक मैसेज आया पिता जी मुझे बचा लीजिए। मेरा अपहरण हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ये लोग पैसा मांग रहे हैं। नहीं देने पर मुझे जान से मार देंगे। इतना मैसेज के बाद गौतम का मोबाइल ऑफ हो गया।

मोबाइल बना सूत्रधार

घटना के बाद पुलिस गौतम को बरामदगी के लिए कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी।इसी बीच नदीम के मोबाइल का नम्बर सामने आया।

पुलिस ने नदीम को कांटी गांव से उठाया। उसके बाद नदीम के निशानदेही पर गौतम को झुमरी तिलैया के एक घर से बरामद किया गया।

Share This Article