हजारीबाग : कटकमसांडी BDO से बदसुलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: कटकमसांडी बीडीओ वेदवंती कुमारी के साथ शुक्रवार को लखनु निवासी रियाजुल खान ने दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

इस बाबत उन्होंने कटकमसांडी थाना मे केश दर्ज कराया है, जिसमें दुव्यर्वहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया ह।

थाना में दर्ज मामला के मुताबिक बीडीओ वेदवंती कुमारी प्रखंड क्षेत्र से विकास योजना का निरीक्षण कर प्रखंड मुख्यालय वापस लौट रहे थे।

इसी बीच बीडीओ अपने सरकारी वाहन से उतरकर चेंबर जा रहे थे कि रियाजुल खान अचानक वहां पहुंच कर बीडीओ के साथ बतमीजी करना शुरू कर दिया और गाली गलौज करते हुए सरकारी कागज को छीन कर फाड़ डाला।

घटना के बाद वे कटकमसांडी थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते थाना में आवेदन दिया। बीडीओ के आवेदन के आधार पर कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो रियाजुल को सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article