हजारीबाग: इचाक थाना क्षेत्र के सिरसी एनएच 33 पर गत मंगलवार शाम दो बाइक की टक्कर में जख्मी युवक रवि कुमार सिंह उर्फ जयंत सिंह की सैम्फोर्ड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया गया कि रवि बाइक लेकर इचाक बाजार जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बाइक टकरा गई। रवि बुरी तरह से जख्मी हो गया।
आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। उसे रांची रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई।