हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया रोड इंडियन बैंक के पास बीते 12 फरवरी की रात हनुमान मंदिर की मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार किया है।
रविवार को बरही चौक समीपवर्ती मल्ल्लाह टोली निवासी जहांगीर खान के पुत्र अल्ताफ रजा को बरही थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर हजारीबाग न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मूर्ति खंडित करवाने एवं दंगा फसाद करवाने की षड्यंत्र में अल्ताफ रजा शामिल था।
उन्होंने बताया कि इसके पहले इस मामले में बरही चौक समीपवर्ती हजारीबाग रोड निवासी मो. शफी अहमद को गिरफ्तार कर पिछले 17 फरवरी को ही जेल भेजा जा चुका है।
इस षड्यंत्र में और भी लोग हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मूर्ति खंडित मामले को लेकर बरही थाना में कांड संख्या 73/22 दर्ज है।