बरकट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक, बरही में धारा 144 के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरकट्ठा बरही अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 के लागू होने को लेकर बरकट्ठा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुधवार को हुई।

बैठक में सीओ श्रीकांत लाल मांझी, बीडीओ कृतिबाला लकड़ा, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार लकड़ा, थानाप्रभारी विक्रम कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार, जिप सदस्य कुमकुम देवी, सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद उपस्थित थे।

बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि बरही अनुमंडल क्षेत्र में बरही की घटना को लेकर लगाया गया है। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कहा गया कि निषेधाज्ञा लागू होने के बाद कोई भी जुलूस, बैठक आदि का आयोजन करना सख्त मना है।

सोशल मीडिया पर किसी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी। व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैठक में कांग्रेस नेता संतोष कुमार देव, दर्शन सोनी, मुखिया श्यामा साव, टुकलाल नायक, मो कलीम खान, रामदेव यादव, पंस सदस्य दिनेश प्रसाद, शेरमोहम्मद, सुशील कुमार पांडेय, छोटेलाल मेहता, अर्जुन राणा, निजाम अंसारी, मो शमीम अंसारी समेत आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article