हजारीबाग: केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू पंचायत के लोहरा, फुसरी के जंगल की जमीन पर लगा पोस्ता की खेती को केरेडारी अंचलाधिकारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमित द्विवेदी तथा वन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान में तीन एकड़ में लगे पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से जोताई कर नष्ट किया।