हजारीबाग में दो वाहनों की टक्कर, तीन घायल, जमशेदपुर से जा रहे थे जहानाबाद

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: बरही थाना क्षेत्र करसो में दो चारपहिया वाहनों में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में मो राशिद, शाहबाज जरीन पुत्र स्व. वहाब), इशरत नूर पत्नी स्व, मुमताज नूर हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर घायलों को एंबुलेंस से बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। बताया जाता है कि कार (जेएच 05 सी 0133) में सवार लोग श्राद्ध कार्यक्रम में जमशेदपुर से जहानाबाद की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान कर अनियंत्रित होकर करसो पुलिया के गार्डवाल से टक्कर मारते हुए बीच रोड पर आ गई। कार के पीछे से आती दूसरी कार (जेएच 02 एजेड 5929) ने जोरदार टक्कर मारा। इस टक्कर में कार सवार तीन लोग घायल हो गए।

Share This Article