जमशेदपुरः वेस्ट सिंहभूम में शनिवार को कोरोना के सात नए मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
जमशेदपुर डीसी के निर्देश के बाद सिटी के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। वहीं, फोर व्हीलर्स को भी रोक-रोक कर हर हाल में कोरोना जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सिटी के दोमुहानी स्थित पुल, पारडीह चेकपोस्ट के अलावा पोटका, कमलपुर आदि इलाकों में गंभीरतापूर्वक कोरोना जांच की जा रही है।
वहीं, विदेश से आने वाले लोगों के साथ जो भी हैं उन सबकी जांच की जा रही है, इसके बाद ही शहर में प्रवेश मिल रहा है। बता दें कि शनिवार को 5240 लोगों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें सात नए संक्रमित मरीज मिले थे।
मोबाइल नंबर के साथ पता भी हो रहा नोट
इतना ही नहीं, कोराना के लिए जो एप में एंट्री होती है, उसके अलावा भी उनका मोबाइल नंबर और पता नोट कर लिया जा रहा है।
इधर, सभी चेकपोस्ट में तैनात टीम को निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति जो बाहर से आ रहा है, वो बिना जांच के शहर में प्रवेश नहीं करे। यदि जरूरी जांच में कोई पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
स्टेशन पर बढ़ाई गई मेडिकल टीम
इधर, कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जांच के लिए मेडिकल टीम बढ़ा दी गई है। इस क्रम में मानगो बस स्टैंड में जो जांच के लिए टीम तैनात की गई थी, उसे अब स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, मेडिकल टीम को परस्पर पुलिस और अक्षेस का सहयोग भी करने को कहा गया है।