जमशेदपुर में क्रेडिट कार्ड चालू करने के नाम पर 74 हजार की ठगी

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के रिवर व्यू इनक्लेव के रहने वाले सामुएल दत्त के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर 74 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली।

पीड़ित सामुएल ने सात मार्च को टाटा एसबीआइ क्रेडिट कार्ड को चालू करने के लिए कस्टम केयर का नंबर गूगल से निकाल कर फोन किया था।

इसके बाद उनके मोबाइल पर 80674-21800 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें क्रेडिट कार्ड चालू कराने के लिए मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा।

फिर उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग एक्सिस बैंक का खाता खोलने को कहा गया।

इसके बाद देखते ही देखते उनके बैंक खाते से तत्काल 74 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस मामले में सामुएल ने मंगलवार को बिष्टुपुर साइबर थाने में पहुंचे लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article