जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो में स्प्रे मारकर बेहोश कर ठगी करनेवाले गिरोह का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय आनंद विहार कॉलोनी की एक महिला को बेहोश कर सोने का जेवर ले भागने का है।
घटना के वक्त घर मालिक विशाल राव बाहर थे, जबकि घर में उनकी पत्नी अंजना राव और बूढ़ी सास थी। इसी दौरान दो युवक आए और घर का दरवाजा खटखटाया।
इस पर अंजना राव ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसी ही युवकों ने दवा का छिड़काव कर दिया। इससे अंजना राव बेहोश हो गई।
इसी दौरान अपराधियों ने अंजना राव से सफाई करने के नाम पर गले में पहनने वाला सोने का चेन, लॉकेट और अंगूठी मांगी तब तक अंजना राव बेहोश हो गई थी।
उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इसी बीच अपराधियों ने खुद अपने हाथ से चेन खोलकर ले लिया।
पैकेट देते हुए अपराधियों ने अंजना राव को कहा- उन्हें गैस हो गया
उसके बाद पलक झपकते ही प्लास्टिक का पैकेट देते हुए अपराधियों ने अंजना राव को कहा कि उन्हें गैस हो गया है। वह लोग दवा ला देंगे, साथ ही कहा कि दिये गये पैकेट में उनका जेवर रख दिए हैं।
उसके करीब पांच मिनट बाद अंजना राव को जब थोड़ा ठीक लगा तो उन्होंने प्लास्टिक का पैकेट खोला, लेकिन उसमें जेवर के बदले चावल और रंग भरे हुए थे।
भुक्तभोगी महिला ने इसकी सूचना अपने पति विशाल राव को दी। इसके बाद घटना की जानकारी एमजीएम थाने में फोन कर दी गयी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।