जमशेदपुर: जमशेदपुर थाना क्षेत्र के मानगो स्थित आशियाना अंतरा निवासी राम विनोद मिश्र से 1.39 लाख की साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।
इसे लेकर एसबीआई के सेल्स मैनेजर सुशांत वर्मा के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि वे एसबीआई क्रेडिट कार्ड के धारक हैं। गत पांच फरवरी को उन्होंने कार्ड को बंद करवाने के लिए बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में सेल्स मैनेजर सुशांत वर्मा से मुलाकात की थी।
सुशांत ने उन्हें बताया कि शनिवार को कार्यालय बंद रहता है, इस कारण उनका कार्ड बंद नहीं हो पाएगा। हालांकि, उन्होंने कार्ड बंद करने का रिक्वेस्ट ईमेल भेजने की बात भी कही। इसे लेकर उन्होंने कुछ जानकारियां गेट में बैठे सिक्योरिटी गार्ड को लिखवा देने की बात कही।
उसके बाद सात फरवरी को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड कार्यालय से बोल रहा है।
उस व्यक्ति ने कार्ड बंद करने के लिए राम विनोद से कार्ड नंबर, सीवीवी और एक्सपेयर डेट की मांग की। इसके बाद उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी भी उस व्यक्ति ने मांग लिया।
फिर ओटीपी बताते ही राम विनोद के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से चार बार में कुल 1.39 लाख रुपए निकाल गए। इसकी जानकारी रामविनोद को 12 फरवरी को तब मिली, जब एसबीआई कार्ड वालों ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।