जमशेदपुर में सड़क हादसा : होने वाली दुल्हन को देखने जा रहे युवक की हुई मौत

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: बोड़ाम थाना इलाके में बोंटा-बोड़ाम पीडब्ल्यूडी सड़क पर आंधारझोर गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। वह मानगो के कपाली के गौसनगर का रहने वाला था।

परिजनों ने बताया कि अब्दुल शकील (19) का निकाह होने वाला था। वह अपने मंगेतर को देखने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के हरपाईडीह जा रहा था।

तीन मार्च को रमजान से पूर्व परिवार वाले निकाह कराने वाले थे। अब्दुल शकील और परिवार के एक अन्य सदस्य सद्दाम एक ही मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

अब्दुल बाइक चला रहा था। इसी बीच बोड़ाम थाना से पांच किलोमीटर पहले तेज रफ्तार से सामने से आ रहे 407 ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया।

टक्कर के बाद दोनों काफी देर तक सड़क पर पड़े रहे। इसके बाद वहां से गुजरने वाले राहगीर उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अब्दुल शकील की मौत हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article