जामताड़ा: मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुशबेदिया गांव में एक युवक पर एसिड से हमला (Acid attack) हुआ है।
शुक्रवार की सुबह युवक का खेत में काम करने के दौरान एक वृद्ध से विवाद हो गया। आरोप है कि एक-दूसरे के बीच मारपीट के बाद वृद्ध ने युवक पर एसिड फेंक दिया।
इसमें युवक का पैर और गला झुलस गया। कपड़े भी जल गए। पुलिस ने आरोपित वृद्ध को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। युवक का नाम बिमल गोराय बताया जा रहा है। हमले का आरोप दीपेंन चक्रवर्ती (75) पर लगा है।
वह सेना से सेवानिवृत्त है। घटना को सूचना मिलते के बाद इलाके के लोग मौके पर एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और ग्रामीणों ने युवक को अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।