जामताड़ा: जामताड़ा में गुरुवार को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोरायनला और बोदमा फ्लाई ओवर के बीच डाउन रेल लाइन के पोल संख्या 241 और 242 के बीच मिला।
युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर निवासी जयप्रकाश के रूप में की गई है।
पुलिस की जांच में पता चला है कि युवक पिछले 15 दिनों से जामताड़ा कोर्ट में निजी तौर पर टाइपिस्ट का काम करता था।
वह जामताड़ा से रूपनारायणपुर अपने घर के लिए ट्रेन से निकला था। ट्रेन में चढ़ने के पहले अपने घर वालों को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। यात्रा के दौरान युवक ट्रेन से गिर गया। इसमें उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद रेलवे जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई।
एएसआई चन्दन सिंह की मौजूदगी में शव की शिनाख्त हुई। युवक के परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।