देवघर में साइबर ठगी के मामले में 11 गिरफ्तार, कार बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

देवघर: पुलिस ने साइबर ठगी के 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से करीब 19 लाख रुपये के कीमत की हुंडई वरना कार, 22 मोबाइल, एक लैपटॉप, 35 सिम कार्ड, सात एटीएम कार्ड, 32 हजार रुपये, चार पासबुक, चार चेक बुक तथा एसबीआई के कुछ कागजात बरामद हुए हैं।

साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सूचना पर झगराही गांव के राहुल कुमार मंडल, राज कुमार मंडल एवं गोविंद मंडल के घर पर छापेमारी की गई।

पता चला कि यह लोग अपना घर छोड़कर पास के दूसरे मकान में छिपे हुए हैं। पुख्ता जानकारी के आधार पर पुलिस ने इनके दूसरे अड्डे पर छापेमारी की।

इसके साथ कई और लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जांच में यह भी पता चला कि अब तक की कमाई से इन लोगों ने अपने दूसरे शौक पूरे करने के साथ-साथ हाल में ही एक नई कार भी खरीदी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने इसे तत्काल जब्त कर लिया। पुलिस ने इनके मोबाइल से कई लोगों से साइबर ठगी करने का साक्ष्य भी हासिल किए हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों में से दूरजू राणा पर पूर्व से ही साइबर ठगी का मामला दर्ज था। उसके दो और भाई संजय लाल, छोटू राणा भी इस काम में उसकी मदद कर रहे थे।

इसके अलावा इस मामले में झगराही गांव के दीनानाथ मंडल, राहुल कुमार मंडल, राज कुमार मंडल, पालोजोरी थाना के डुमरकोला गांव के गोविंद मंडल, सारठ थाना क्षेत्र के बगदाहा गांव के जितेंद्र मिर्धा, छोटू मिर्धा, पवन मिर्धा, एवं देवीपुर के कपसा गांव से शैलेश दास को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article