गढ़वा: धुरकी थानाक्षेत्र के बरसोती गांव में हुई अधेड़ बसंत साव (50) हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।
पुलिस ने सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद कर लिया गया है।
एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय में बताया कि गुरुवार की रात बसंत साह की हत्या भूमि विवाद में उसके चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार ने ही की थी। मृतक के साथ सुरेंद्र कुमार का पहले से ही भूमि विवाद चल रहा था।
सुरेंद्र ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। गुरुवार की रात बसंत साव का शव उसके घर के पास से ही बरामद किया गया था। शव के चेहरे व आंख पर धारदार हथियार से हमला करने के निशान पाए गए थे।
मृतक की पत्नी शिवकुमारी देवी ने धुरकी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
इस कांड के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी।
टीम में एसडीपीओ के अलावा धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कृष्णा रजवार के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान शामिल थे।