बेरमोः गोमो बरकाकाना रेलखंड के डुमरी बिहार व दनिया स्टेशन के बीच जोरदार धमाके के कारण कई ट्रेनो के पहिये थम गए।
गुड्स ट्रेन के चालक ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद आनन-फानन में रेल आधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद कई ट्रेनों को रोक दिया गया।
वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद ही सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
बता दें कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना के बीच चलने वाली सभी तरह की पैसेंजर ट्रेनें और सवारी गाड़ियों को रोक दिया गया है।
गोमिया स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनो को रोका
इस संबंध में गोमिया जीआरपी के सब इंस्पेक्टर महेश्वर महतो ने बताया कि गोमिया और डुमरी बिहार स्टेशन के बीच जोरदार विस्फोट की सूचना मिली है, लेकिन क्षति होने की बात अभी सामने नहीं आयी है।
आरपीएफ के पुलिस पदाधिकारी और लोकल पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया जा चुका था।उस वक़्त गोमिया स्टेशन पर सवारी गाड़ी को रोक दिया गया था।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, 13 फरवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे गोमिया-दनिया रेलवे लाइन में डाउन लाइन गुड्स ट्रेन के एक चालक द्वारा जोरदार धमाके की आवाज दनिया स्टेशन एवं डुमरी स्टेशन के बीच पोल संख्या 62.64 के आसपास सुनाई देने की सूचना मिली, इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों की दी गयी।
इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका से ट्रेन नम्बर 5355 आसनसोल।बड़काकाना को गोमिया स्टेशन में ही रोक दिया गया।
वहीं, घटना को लेकर रेलवे की इंस्पेक्शन कार राउंड लगा रही है। अभी तक कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है।