यह सबको जोड़ने वाला बजट, बिना बोझ के संतुलित प्रावधानः हेमंत सोरेन

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

Jharkhand Budget 2025: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बजट पारित होने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह बजट सबको जोड़ने वाला है। जनता पर बिना किसी आर्थिक बोझ के एक संतुलित बजट पेश किया गया है।

हर क्षेत्र में विकास का प्रावधान

सोरेन ने कहा कि बजट में हर क्षेत्र के विकास के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रहेगा। पिछली सरकार में विकास की जो गति थी, उसे बनाए रखते हुए खर्च को भी बढ़ाया गया है।

बिना आर्थिक बोझ के बजट

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में किसी नागरिक पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डाला गया है। झारखंड अपनी वित्तीय व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान कर रहा है और देश में चौथे स्थान पर है।

वित्तीय स्थिति मजबूत

सोरेन ने कहा कि झारखंड अपनी वित्तीय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article