खूंटी: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन हुआ।
विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल छह बेंच का गठन किया गया था, जिसमें न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्रिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया।
लोक अदालत में दीवानी और फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले, एनआई एक्ट के मामले और बिजली से संबंधित वाद प्रस्तुत किये गये।
डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार ने बताया कि पांच बेंच के माध्यम से 15364 मामलों का निष्पादन किया गया और पांच करोड़ 19 लाख 37 हजार 360 रुपये का सेटलमेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्यकाम प्रियदर्शी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल, निबंधक उत्तम सागर राणा, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तबिंदा खान, न्यायकि दंडाधिकारी प्रथम दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तुषार आनंद और पैनल अधिवक्ताओं के अलावा डालसा स्टाफ अवनीश भारद्वाज मौजूद थे।