खूंटी: कर्रा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को फिया फाउंडेशन ने डब्ल्यूएचएच परियोजना के तहत मनरेगा मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान मनरेगा से 100 दिनों का रोजगार पूर्ण करने वाले 29 मजदूरों को कुदाल, कड़ाही व चटाई देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ निशा कुमारी सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कर्रा पंचायत के मुखिया अजय टोप्पो उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ निशा कुमारी सिंह ने महिलाओं को मनरेगा में सक्रिय भूमिका निभाने और अच्छे कार्य करने वाले को सम्मानित करने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि कर्रा पंचायत मुखिया अजय टोप्पो ने गांव स्तर पर कम से कम 100 दिनों का रोजगार मिलने, परिसम्पतियों का निर्माण करने व पलायन जैसे बीमारी से बचाव के लिए मनरेगा को मुख्य साधन बताया।
कार्यक्रम का संचालन परियोजना सलाहकार एस अहमद व धन्यवाद ज्ञापन एलिस होरो ने किया।
कार्यक्रम में डब्ल्यूएचएच परियोजना सलाहकार विजय शरण, मील पदाधिकारी अभिषेक दास, सगीर अहमद, जेवियर हमसोय, रानी हांसदा, एलिस नाग, पंचायत सेवक मुस्तफा मियां, शेख एजाज, बेरोनिका होरो, किरण देवी, पवन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।